प्रांतीय वॉच

कलकसा में मितानिन दिवस का किया गया आयोजन, मितानिनों का किया सम्मान

Share this
तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : स्थानिया ग्राम पंचायत कलकसा में आज मितानिन दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मितानिनों का सम्मान किया गया । सरपंच कृषणा कामड़े ने बताया कि आज मितानिन दिवस के अवसर पर कोविड-19  के नियमों का पालन करते हुए । ग्राम पंचायत के कलकसा ,संडीडीह ,लोहझरी ,लतमरा के 6 मितानिनों का सम्मान किया गया। सर्व प्रथम भारत माता की तैलिया चित्र पर पूजार्चना कर उपस्थित मितानिनों का सम्मान स्वरूप सबसे पहले गुलाल का तिलक लगाते हुए सभी को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मान किया गया। मितानिन दिवस के अवसर पर सरपंच महोदय ने कहा कि मितानिन बहने बहुत लंबे समय से अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं । जो शासन द्वारा समय समय पर इन्हें इनके कार्यो के अनुसार मानदेय भी दिया जाता है ।सम्मान किए गए   मितानिनों में मुख्य रूप से मितानिन प्रशिक्षक पार्वती मंडावी ,बिराजो बाई मंडावी , अनुसूइया वर्मा , अरूणा यादव ,हेमा बाई ,कौशिल्या उपस्थित थे। मितानिन दिवस के कार्यक्रम में प्रमुखता  से सरपंच कृष्ण कामड़े ,पंच केशव वर्मा , उमेन्द्र , भुनेश्वर ,दिलेश्वर आदि उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *