प्रांतीय वॉच

मैनपुर के तालाब का होगा कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण के साथ बिजली की रौशनी से होगा जगमग

Share this
  • सरपंच बलदेव राज ठाकुर के प्रयासो से मैनपुर में हो रहा विकास कार्यो का सफल क्रियान्वयन

पुलस्त प्रसाद शर्मा/ मैनपुर : पूरे मैनपुर विकासखंड में 74 ग्राम पंचायतो का केन्द्र बिन्दु तहसील मुख्यालय लंबे समय से विकास कार्यो के लिये तरस रहा था यहां सीसी रोड, नाली, निस्तार तालाबो का सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट लाईट सहित कई निर्माण कार्यो की वर्षो से दरकार थी जिसे अब पूरा करने युवा सरपंच बलदेव राज ठाकुर पूरी सजगता के साथ कृत संकल्पित है। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे एक मात्र निस्तारी तालाब है जिसमे नगर के 75 प्रतिशत लोगो का निस्तार होता है, यह तालाब काफी दयनीय स्थिति मे पहुंच गया है चारो तरफ झाड़-झडुका बड़े बड़े घासफुंस उग गये है और यहां के निस्तार की घाट पचरी टूट फूट गया है लंबे समय से मैनपुर नगर के लोग इस तालाब की सूध लेने की मांग कर रहे है और तालाब सौंदर्यीकरण की काफी जरूरत महसूस किया जा रहा है, रात मे तालाब मे अंधेरा हो जाने के कारण असमाजिक तत्वो का यह अड्डा बन गया है यहां के पचरियो मे शराब पीकर खाली बोतल और शीशी को वही तोड़ फोड़ देते है जिसके कारण सुबह नहाने पहुंचने वाले लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है कई बार लोग शराब के बोतल को पचरियो मे तोड़कर फेंक देने के कारण घायल व जख्मी तक हो चुके है और तो और महज फरवरी माह मे ही यह तालाब सूख जाता है जिसके चलते छः माह नगर के लोगो को निस्तार की समस्याओं से जुझना पड़ता है इन्ही समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए सरपंच बलदेव राज ठाकुर, पंचो और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तालाब की सौंदर्यीकरण करवाने का निर्णय लिया है जिसका अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार किया गया जा रहा है। जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, मनरेंगा परियोजना अधिकारी रमेंश कंवर, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा व स्थानीय अधिकारियो ने शुक्रवार को मैनपुर के एक मात्र निस्तारी तालाब का निरीक्षण किया साथ ही इस तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने के लिए प्रस्ताव व स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है।

क्या कहते है सरपंच बलदेव राज ठाकुर एवं सीईओ –
01 मैनपुर के युवा सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने चर्चा मे बताया कि मैनपुर के निस्तार तालाब की स्थिति वर्षो से खराब है जिसका कायाकल्प करने की पंचायत एवं जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियों के साथ मिलकर सौन्दर्यीकरण की दिशा में रूपरेखा तैयार किया गया है तालाब के मेड़ो को सुधार कर वृक्षा रोपण व फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये जायेंगे साथ ही फुल के पौधे लगाये जायेंगे तालाब के नीचे नदी मे तटबंध बनाया जायेगा ताकि तालाब मे पानी बचा रहे और बकायदा तालाब मे बोर के माध्यम से पानी भरा जा रहा है तालाब चारो तरफ रौशनी से जगमगायेगा।

बलदेव राज ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत मैनपुर

इस संबंध में जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि मैनपुर के तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोध्दार करने रूपरेखा स्टीमेंट तैयार किया गया है यहां स्ट्रीट लाईट, फलदार व छायादार वृक्ष एवं अनेक प्रकार के फूलो के पौधे लगाये जायेंगें।

नरसिंह ध्रुव, जनपद पंचायत मैनपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *