राजकुमार साहू/ जांजगीर-चाम्पा : शिवरीनारायण क्षेत्र के कनस्दा गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर समेत 2 लोगों को गम्भीर चोट आई है. एक घायल युवक कार में फंस गया था, जिसे डायल 112 की टीम ने मशक्कत कर बाहर निकाला और फिर 108 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कार सवार लोग मालखरौदा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो शिवरीनारायण से वापस लौट रहे थे, तभी कार अनियंत्रित हो गई और मोड़ पर पेड़ से टकरा गई. सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को बाहर निकाला, वहीं एक युवक कार में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों घायलों के नाम सुनील वर्मा और अमन वर्मा है. 108 की मदद से दोनों गम्भीर घायलों को अस्पताल भेजा गया है. डायल 112 के आरक्षक राकेश रत्नाकर, राजकुमार कंवर और चालक संतोष दास ने घायलों की मौके पर तत्काल पहुंचकर मदद की.
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, ड्राइवर समेत 2 लोग गम्भीर रूप से घायल, एक घायल युवक कार में फंसा रहा, दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया
