वॉच ब्यूरो/ मुंगेली : 15 नवम्बर को प्रार्थीया थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि 14 नवम्बर को वह अपने घर में अकेली थी एवं पति काली पूजा देखने बाहर गये हुए थे। उसी समय घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज अपने पर घर का दरवाजा खोली तो गंाव का पड़ोसी धर्मेन्द्र यादव घर के अंदर घूस कर बुरी नियत से पकडऩे लगा प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। तथा पुलिस जांच कार्यवाही में आरोपियों की पतासाजी किया गया तो प्रकरण के एक आरोपी कंकड़ साहू उम्र 25 वर्ष निवासी उजियारपुर को घटना के 24 घण्टे के अंदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्य आरोपी धर्मेन्द्र यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी उजियारपुर को 17 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लालपुर उप निरीक्षक सत्यम चौहान, देवेश अग्निहोत्री, शिवनंदन राठौर, मोहित परस्ते, अनिल गुप्ता की भूमिका रही।
- ← भाजपा के प्रशिक्षण की तैयारी बैठक में जिले के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया
- केशकाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण अभियान का शुभारंभ →