- मुख्य अतिथि अमीन मेमन ने दोनो विजेता टीमों को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित
प्रकाश नाग/ केशकाल/विश्रामपुरी : रविवार को केशकाल/बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन, एंव गुडरीपारा में जिला स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन हुआ। दोनो ही क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमीन मेमन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अमीन मेमन ने विजेता टीम को बधाई देते हुए नगद राशि व मेडल देकर सममानित किया साथ ही उपविजेता टीम की हौसला अफजाई भी किया। बता दें कि बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेन्ड्रावन के फाइनल मैच में धनोरा और भुरसीडोंगरी (धमतरी) के बीच खेला गया। जिसमे धनोरा ने मैच जीत कर प्रथम स्थान और भुरसीडोंगरी ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। दोनो ही टीमो को अतिथियों के द्वारा सम्मानित करते हुए विजेता टीम को 10 हजार रुपए व मेडल तथा द्वितीय आने वाली टीम को 5000 और मैडल दिया गया। वहीं दूसरी ओर केशकाल ब्लॉक के ग्राम गुडरीपारा में आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भगत इलेवन (गुट्टाडीही) और डोहलापारा के बीच मे खेला गया जिसमें भगत इलेवन ने जीत हासिल किया। जिन्हें अतिथियों के द्वारा इनाम के रूप में 5500 और मैडल दिया गया वही दूसरे स्थान के विजेता टीम को 3500 नगद और मैडल दिया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमीन मेमन ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दिया और हौसला अफजाई करते हुए उपविजेता टीम को अपनी हार से सीख लेनी की बात कही। अमीन मेमन ने कहा कि आने वाले समय मे कड़ी मेहनत एवं जोश के साथ खेले हमेशा टीम भावना दिखाएं साथ ही अनुशासन में खेले ओर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई भी दिया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग ने पेन्ड्रावन और गुडरीपारा केशकाल के आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्राम के सरपंचों को सुन्दर आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दिया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमीन मेमन प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग, जनपद सदस्यगण संतेर कोरचा, सतीश नाग, रोहित नाग, पार्षद अनिल उसेंडी, खिलेश्वर शोरी व स्थानीय जनप्रतिनिधि रामसुंदर नेताम सरपंच पेंड्रावन विजय कुमार सरपंच पिटीचूहा टिकम धर्व जयसिंग मरकाम सरपंच गुडरिपारा रोहित ठाकुर ,विष्णु मरकाम व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।