तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : राज्य के जेलों में 88 अषासकीय संदर्षकों की नियुक्ति की गई है। जिनमें पांच केंद्रीय जेल, 13 जिला व 15 उपजेलों में अषासकीय जेल संदर्षक की नियुक्ति के संबंध में राज्य षासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के तहत डोंगरगढ़ उपजेल में कांग्रेस नेता भारत भूशण मेश्राम व राजकुमार सेन को संदर्षक नियुक्त किया गया है। विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल की अनुषंसा पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नियुक्ति दी है। गृहमंत्री ने कहा कि जेल के कार्यों के संचालन में संदर्षकों की अहम भूमिका रहेगी। जो जेल की खामियों व अव्यवस्थाओं को सुधारनें के लिए महत्वपूर्ण कड़ी रहेंगे। संदर्षक नियुक्त होनें पर समर्थकों ने हर्श जताया है।
उपजेल में अशासकीय संदर्षक बनें भारत भूषण, गृहमंत्री ने की नियुक्ति

