तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : ग्राम पंचायत अंडी में सोमवार को मितानिन दिवस मनाया गया। सरपंच जसबीर सिंह चौहान ने उपस्थित मितानिनों को पुश्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सरपंच चौहान ने संबोधित करतें हुए कहा कि मितानिन ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधा को डोर-टू-डोर महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रही है। वे टीका लगानें, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, हॉस्पिटल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य रखनें के लिए पोशण आहार संबंधी जानकारी देने का काम बखूबी कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्वास्थ्यकर्मी नहीं जा पाती। लेकिन मितानिन स्वास्थ्य सुविधाओं को बखूबी पहुंचाकर सेवा कार्य कर रही है। इस अवसर पर जनपद सदस्य संगीता घासी नेताम, उपसरपंच जीवन लाल निशाद, सचिव कंचन भालेकर, पंच देवलाल मंडावी, मनोहर मटियारा, उदेष कोडापे, भुनेष्वरी तिवारी, रामबाई नेताम, परनिया कन्नौजे, मितानिन ब्लॉक समन्वयक व प्रेरक दुर्गा देवी, मितानिन विद्या देवी, सारिका मंडावी, कमलेष्वरी तिवारी, मोनिका राजपूत, गीता धु्रर्वे, षकुन पटेल, निर्मला सेन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
साड़ी व श्रीफल देकर अंडी की मितानिनों का किया गया सम्मान

