मैनपुर : आज सोमवार को अक्षय नवमी जिसे आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है के पर्व पर आंवले के वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की गई लोगों ने अपने घरों के आंवले के वृक्ष व जहां आंवले के वृक्ष है वहां जाकर आंवले के वृक्ष की पूजा की विधिवत गौरी गणेश कलश की स्थापना कर भगवान विष्णु शिव जी का षोडशोपचार पूजन कर वृक्ष में कच्चा धागा लपेटा आंवला नवमी की कथा सुनी आरती उतारी व खीर पूरी आदि विभिन्न पकवानों के भोग लगाकर आंवले के वृक्ष के नीचे प्रसादग्रहण कर आरोग्यता व सुख समृद्धि की कामना की
आंवला नवमी पर हुई आंवले के वृक्ष की पूजा किया प्रसाद वितरण

