तिलकराम मंडावी / डोंगरगढ़ : बाबा कादरवली के 120 वें जन्मोत्सव पर षुक्रवारी पारा स्थित कादरवली मजार को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कादरवली सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल के चलतें इस बार किसी तरह का उर्स व अन्य आयोजन नहीं किया जा रहा है।
बाबा कादरवली के 120 वें जन्मोत्सव पर मजार रंग-बिरंगी लाइटों से सजी

