रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में तीन चोर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर का मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहे थे. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने तीन में से एक चोर को पकड़ लिया और उसे खूब मारा. इसके बाद उसे ट्रक में बांध दिया. जिसके बाद चोर की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना की सूचना खमतराई पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर समेत हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल झारखंड से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक लेकर रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर आए हुए थे. जहां तीन चोर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर का मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे. ट्रक ड्राइवर ने तीन चोरों में से एक चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद ड्राइवर और हेल्पर ने मिलकर चोर की जमकर पिटाई कर दी. चोर को पीटने के बाद ड्राइवर और हेल्पर ने चोर को ट्रक में बांध दिया. जिससे चोर की मौके पर ही मौत हो गई. रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि खमतराई थाना अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जहां मोबाइल चोरी करने के नाम पर ट्रक चालक और हेल्पर ने चोर को बेरहमी से मारा. जिससे चोर की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद ट्रक चालक और हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चोर की चोरी की वारदात ने ली जान, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने की पीट-पीटा कर की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

