रायपुर वॉच

सीजफायर उल्लंघन पाक को पड़ा बहुत भारी, जवाबी ऐक्शन में POK में कई आतंकी अड्डे तबाह

Share this

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है। सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी लॉन्चपैड्स पर चुन-चुनकर हमले किए। हालांकि सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आज यानी गुरुवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि सेना पीओके में आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है। इसके बाद यह खबर ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि कड़ाके की ठंड से पहले भारत में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगी पाकिस्तानी सेना के मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारत की ओर से करारा जवाब दिया जा रहा है। बाद में स्पष्ट किया गया कि समाचार एजेंसी पीटीआई की स्टोरी 13 नवंबर को हुए सीजफायर उल्लंघन के विश्लेषण पर आधारित है। उस दिन पाकिस्तान की कई चौकियों को उड़ाने के वीडियो भी सामने आए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि भारतीय सेना पीओके के भीतर बने आतंकी अड्डों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की साजिश कर रही है। पाकिस्तान ऐंटी टेरर वॉचडॉग FATF के ऐक्शन से बचते हुए आतंकवाद को पूरा समर्थन कर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में बॉर्डर पर हलचल बढ़ी है। पाकिस्तान ने अकारण रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। जवाबी ऐक्शन में सेना ने भी पिछले दिनों पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया था। पिछले हफ्तों में पाकिस्तान सेना की ओर से कई बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया। एलओसी के इस पार भारतीय इलाकों पर नागरिकों को निशाना बनाया गया। सूत्रों ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में मदद के उद्देश्य से पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ के रिहायशी क्षेत्रों को लगातार मोर्टार और अन्य भारी हथियारों से निशाना बना रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *