प्रांतीय वॉच

गोपाष्टमी पर्व यादव समाज के द्वारा सादगी से मनाया गया

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : आज दिन रविवार को जिला यादव समाज कांकेर के द्वारा गोपाष्टमी मनाया गया जिसमे अन्नपूर्णा पारा कांकेर मोखला मांझी कृष्ण मंदिर से पूजा अर्चना कर बाईक रैली से अन्नपूर्णा पारा से सेन चौक होते हुए पुराने बस स्टैंड से मेला भाठा कृष्ण सदन यादव भवन मेलाभाटा कांकेर मे लाया गया जहाँ भगवान श्री कृष्ण जी की स्थापना कर परंम्परागत पूजा अर्चना किया गया और खिचड़ी प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया एवं कलश सजाने एवं परामपरागत राऊत दोहे बोले गये तदोपरान्त इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण जी का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संभागीय अध्यक्ष लतेल यादव, सचिव महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष सुदामा यादव, सचिव ईश्वरी यादव, कांकेर शहर अध्यक्ष गिरधर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन शंकर यादव, शिवचरण,राजेश, योगेश, तुलसी, ईश्वर लाल, नरायण, वीरेन्द्र, राजु, किशन, मुन्ना, पुणेश्वर, रोहित, उत्तम, हेमन्त, प्रदीप,आकाश,निलेश, धनेश, सुरज, तरूण, छबिलाल, भंजन, दुलमत यादव, जानवी, गजेन्द्र, योगेश, दिनेश, पिलसाय, देवलाल, कुंजलाल, नरायण, बिनेश एवं समस्त मंडल के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे। समाज के सभी एवं उपस्थित जनो का शहर अध्यक्ष गिरधर यादव ने आभार व्यक्त किया। और कार्यकम समापन कि घोषणा की ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *