रायपुर: राजधानी रायपुर में तीन बदमाशों द्वारा एक युवक के सिर पर पिस्तौल टिकाकर प्रोटेक्शन मनी की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आजाद चौक पुलिस थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घटना समता कालोनी की है। बजरंगनगर निवासी लिफाफा कारखाने का संचालक शहबाज खान (26) से निशांत चौधरी, रोहित दुबे, यश नागदेव सहित अन्य ने 17 नवंबर की रात 10.20 बजे पिस्तौल व चाकू टिकाकर मारपीट व गाली-गलौज कर प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 30 हजार रुपए मांगे। इसके बाद शहबाज द्वारा पैसे नहीं देने पर सिर पर पिस्तौल टिकाकर गोली मारने की धमकी दी। शहबाज के अनुसार वह चौबे कालोनी से अपने दोस्त आकाश साहू के साथ घर लौट रहा था, तभी उसके एक अन्य दोस्त आमिर अहमद का फोन आया। उसने जल्दी आकर बात करने को कहा। इसके बाद शहबाज तत्काल समता कालोनी स्थित चाय गोविंदम पहुंचा। वहां पर पहले से आमिर अहमद, निशांत चौधरी, रोहित दुबे और यश नागदेव और एक अन्य खड़े थे। तभी निशांत चौधरी ने शहबाज के पास आकर कहा कि पैसा कब दोगे। किस बात का पैसा पूछने पर उसने प्रोटेक्शन मनी 30 हजार देने को कहा।
राजधानी में सिर पर पिस्तौल टिकाकर उगाही की कोशिश, गिरफ्तार
