प्रांतीय वॉच

सिर में डण्डा मारकर हत्या करने वाले आरोपी हुआ गिरफ्तार 

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : लवन चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाजारभाठा में मामूली बात को लेकर दो लोगों में आपस में कहा सूनी होकर धीरे-धीरे विवाद बढ़कर लड़ाई झगड़ा पर उतार आये। जिसमें एक व्यक्ति ने सिर व गले को डण्डे से मारकर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया। घटना के बाद मृतक व्यक्ति का भाई घर जाकर उक्त घटना के संबंध में बताया। जहाँ मृतक व्यक्ति लहू लुहान हालात में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सनकी आरोपी का गुस्सा इतना था की डण्डे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे जान सहित मार दिया। परिजन ने इसका सूचना तत्काल लवन चौकी को दिए। जिस पर लवन चौकी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बाजारभाठा में 20 नवम्बर की रात्रि 8.30 बजे मृतक व्यक्ति विजय केंवट पिता जनकराम केंवट उम्र 24 वर्ष व आरोपी गणेेेश  पैकरा उम्र 30 वर्ष ग्राम बाजारभाठा दोनों व्यक्ति गांव रामकीर्तन के घर के पास बजरंग चौक पर थे। जहां पर दोनों में मामूली बात को लेकर कहा सूनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गणेशराम केंवट ने मृतक विजय केंवट के सिर व गले में लगातार ताबड़तोड़ हमला लहू लूहान कर दिया जिससे मृतक विजय केंवट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी मृतक व्यक्ति का भाई अजय केंवट ने घर आकर उक्त घटना की जानकारी परिजनों को दिये। तब परिजनों ने घटना स्थल पहुुंचकर देखा तो मृतक विजय केंवट मृत अवस्था में लहु लूहान हालात में पड़ा हुआ था। रंजिश को लेकर हत्या करने आरोपी गणेश पैकरा के विरूद्व मृतक व्यक्ति का पिता जनकराम केंवट पिता संतराम केंवट उम्र 45 वर्ष ने लवन चैकी पहुंचकर आरोपी व्यक्ति गणेशराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग किये थे। दर्ज रिपेार्ट के आधार पर आरोपी गणेश पैकरा के निशानदेही पर घटना में उपयोग किये खुन लगा हुआ एक बांस का डण्डा एवं आरोपी का कपड़ा जिसमें खुन का दाग हुआ था जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्व धरा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत उप जेल बलौदाबाजार भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार सुभाष दास, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कसडोल अरूण साहू, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवांगन, संतलाल बिंझवार, आश्रक्षक तिलक सिदार, विष्णु खटकर, शैलेन्द्र बंजारे, कमल कुर्रे, नन्दू यादव, निरंजन सेन, प्रकाश भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *