तापस सन्याल/भिलाई नगर : निगम प्रशासन छठ पूजा के बाद घाट और तालाबों की सफाई में जुटा हुआ है। पानी में तैर रहे फूल, पूजन सामग्री इत्यादि को जाली से खींचकर बाहर निकाला जा रहा है। सूखने के बाद सफाई वाहन से भरकर फूलमाला और कचरे को एसएलआर सेंटर पहुंचाया जा रहा है।
छठ पूजा के बाद तालाबों की सफाई में जुटा निगम का अमला
