(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल l वार्ड नंबर 3 की निवासी स्वर्गीय श्रीमती कल्पना सारथी पति श्रीकांत सारथी एवं स्वर्गीय श्रीमती जानकीबाई यादव पति ननकीराम यादव के दुखद निधन पर वार्ड पार्षद श्रीमती रिया रितेेश श्रीवास्तव ने अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही अपने निजी घर खर्च से सहयोग राशि दोनों मृतकों के परिजनों को एक एक हजार रुपये दिये। पार्षद महोदया ने छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत नगर पालिका परिषद खरसिया की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 हजार रुपये श्रद्धांजलि राशि तत्काल सहायतार्थ प्रदान करवाया। खरसिया विधायक छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल* के मार्गदर्शन में एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा* के प्रेरणा से वार्ड पार्षद श्रीमती रिया रितेश श्रीवास्तव* ने अपने वार्ड क्रमांक 3 के निवासियों हेतु घोषणा की है कि अपने व्यक्तिगत निजी घर खर्च की राशि से वार्ड में किसी की भी मृत्यु होने पर 1000 रुपए सहयोग श्रद्धांजलि राशि देंगी। किसी के यहां बिटिया जन्म होने पर 1100 रुपये एवं बेटा जन्म होने पर 501रुपए, किसी कन्या का विवाह होने पर 2100 रुपये कन्यादान- साड़ी समस्त श्रृंगार सामग्री प्रदान करेंगी। मंदिर में होने वाले समस्त धार्मिक कार्यक्रमों हेतु भी नगद राशि सहयोग करने की घोषणा की है l वॉर्ड वासियों के हर सुख दुःख में हमेशा तत्पर रहती हैं वार्ड पार्षद श्रीमती रिया रितेश श्रीवास्तव सभी का प्रेम स्नेह आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।
श्रीमती जानकीबाई यादव एवं श्रीमती कल्पना सारथी के दुःखद निधन पर वार्ड नंबर 3 की पार्षद श्रीमती रिया रीतेश श्रीवास्तव ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
