प्रांतीय वॉच

आईजी और कलेक्टर ने बीजापुर के धुर माओवादी प्रभावित पामेड़ ईलाके में ग्रामीणों से भेंटकर सुनी मांग एवं समस्या

Share this

*पामेड़ ईलाके में सड़क-बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु किया आश्वस्त*

*कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों और बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन*

*अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं* 

(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे l दीपोत्सव पर्व दीपावली के पहले जिले के धुर माओवादी प्रभावित ईलाके पामेड़ में आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी सहित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने ग्रामीणों से रूबरू भेंटकर क्षेत्र की समस्या तथा मांग के बारे में पूछा और इस दूरस्थ ईलाके में सड़क, बिजली, पेयजल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हरसंभव पहल करने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों को दीपोत्सव पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीप पर्व इस ईलाके में सुख-शान्ति और समृद्धि सहित खुशहाली लायेगी। इन अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि आम जनता की मांग के अनुसार सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं की सुलभता के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रयास किया जायेगा। अभी पामेड़ तक बिजली पहुंच गई है, पामेड़ से जारपल्ली तक डामरीकृत सड़क बन रही है। वहीं पामेड़ से धर्मारम तक सड़क और नदी में पुल निर्माण कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। आगामी दिनों में जब ये सभी काम पूरे हो जायेंगे तो इस दूरस्थ क्षेत्र में विकास के और भी नये काम को प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। इस मौके पर कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल ने इस सूदूर ईलाके के पंचायत पदाधिकारियों, ग्रामीणों, पुलिस जवानों तथा बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान आईजी सुंदरराज पी, एसपी कमलोचन कश्यप, अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जा जियारत बेग सहित पामेड़ के ग्राम पटेल गड़पा सत्यनारायण, सरपंच पामेड़ बी गणपत, सरपंच जारपल्ली सोढ़ी रमेश, सरपंच उड़तामल्ला रवि सुन्नम और सभी लोगों ने कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर क्षेत्र के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *