*कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सजगता बरतने की अपील* ।
(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे l कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों को दीप पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को सुरक्षित ढंग से अपने परिवार के साथ मनाने का आग्रह किया है। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा है कि दीपावली का पर्व आप सब के लिये सुख-शांति एवं समृद्धि से भरा हो। इस पर्व को मनाने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां भी निभानी है। जैसा कि आप सभी इस बात से अवगत हैं वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। त्यौहारों तथा शरद ऋतु के आगमन के मद्देनजर कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह है कि कोरोना महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए इस दीपावली अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए तीन बातों का कड़ाई से पालन करें। सही ढंग से एवं अनिवार्य रुप से मास्क पहनें, नियमित रुप से कुछ समय के अंतराल में 20 सेकण्ड तक हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धुलाई करने सहित सेनेटाईज करते रहें। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें। यदि हम इन बातों को अपने व्यवहार में शामिल कर लेंगे तो निश्चित ही कोरोना जैसी संक्रामक बीमारियों से हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा। अतः आप सभी गणमान्य नागरिकों से मेरी यह अपील है कि केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन कोविड-19 कैम्पेन का हिस्सा बनते हुए कोविड अनुरुप व्यवहारों का पालन करें और त्यौहारों को मनायें। आईये हम अपने सगे संबंधियों, आस-पास के परिचितों को भी जागरुक करें। आपके सहयोग से निश्चित ही हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी को परास्त करेंगे।