प्रांतीय वॉच

जिला कांग्रेस कमेटी ने स्व.नंदकुमार पटेल का मनाया जयंती,पुष्पांजलि कर किया गया याद।

Share this

(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा l सुकमा जिला कांग्रेस ने मंत्री कवासी लख़मा बँगला मे आज स्व.नंदकुमार पटेल की जयंती मनाई गई,सर्वप्रथम उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व.नंदकुमार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया वक्ताओं द्वारा।जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अश्वस्त होने के वजह से कार्यक्रम मे उपस्थित हो नही सके,जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने स्व.नंदकुमार पटेल को श्रधांजलि देते हुए कहा के उनके मार्ग दर्शन पर चलकर छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को मजबूत करने की हम कोशिश करेंगे,उनके बलिदान का फल के आज कांग्रेस की सरकार बनी है।पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह ने कहा के नंदकुमार पटेल जी के साथ सेवा दल से काम करने का मिला था,उनके कार्यशील ऐसी थी संगठन को मज़बूती से चलाना उन्होंने सिखाया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बघेल ने कहा मै उनके कार्यकाल मे महिला कांग्रेस अध्यक्ष थी उनका मर्गदर्शन हमेशा मिलता रहा।नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा विपक्ष मे रहते हुए धरना प्रदर्शन कैसा करना,संगठन को कैसे लेकर चलना है स्व.नंदकुमार पटेल जी ने सिखाया।नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार ने कहा स्व.नंदकुमार पटेल जी हमेशा सुकमा से लगाव रखा था,उनके आदर्शों पर चल कर कांग्रेस को मजबूत करते रहेंगे।प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव दुर्गेश राय ने कहा स्व.नंदकुमार पटेल संयुक्त प्रदेश रहे मध्यप्रदेश शासन मे गृह मंत्री थे,छत्तीसगढ़ मे भी मंत्री रहे,प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने अपना जीवन नेछावर कर दिया।इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आइशा हुसैन,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पोटला बोज्जैया,पार्षद रामसुख यादव,कपिल सिंह ठाकुर,पार्षद प्रताप समरथ,राजेश नारा,शेख़ ग़ुलाम मुर्तज़ा,पूर्व पार्षद रमेश राठी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी,NSUI अध्यक्ष सुनील यादव एवं कई कांग्रेस,युवक कांग्रेस एवं NSUI के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *