प्रांतीय वॉच

सुहाग की सलामती के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत।

Share this

(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास | नगर सहित क्षेत्र में बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने पति परमेश्वर की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि के लिए दिन भर भूखे-प्यासे रहकर करवा चौथ का व्रत किया,रात आठ बजे करीब सामूहिक रूप से पूजन करते हुए पारंपरिक गीत गाए,करवा चौथ के शुभ अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा,दिन भर भूखी-प्यासी रहकर महिलाओं ने पति परमेश्वर की दीर्घायु, सुख-समृद्धि की कामना की वहीं रात को क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर समूह के रूप में करवा चौथ का पूजन किया,इस दौरान देवी-देवताओं की पारंपरिक कहानियां सुनाते हुए एक-दूसरे को सुहाग की निशानियां भेंट की और घर जाकर सुहाग के दर्शन कर जल ग्रहण किया पति की लंबी आयु तथा स्वस्थ जीवन के लिए सुहागिनों ने बुधवार को निर्जला व्रत रखा,देर शाम चांद का दीदार करके व्रत खोला और पूजन कर पति की दीर्घायु की कामना की करवाचौथ का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे अहम माना जाता है,बुधवार को सुहागिनों ने नए परिधान में सज संवरकर, हाथों में मेहंदी रचाकर तथा सोलह शृंगार कर सुहाग की लंबी आयु व उन्नति के लिए करवाचौथ व्रत रखा गया महिलाओं ने करवाचौथ के अवसर पर सजधज कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक पूजा-अर्चना की,अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना से पूजा करके चांद को अर्ध्य दिया,इसके बाद पति का मुंह देखकर व्रत खोला,दिनेश चौबे व नीलकमल चौबे ने बताया कि कस्बे कव नगर में महिलाओं ने सामूहिक पूजा की सभी महिलाओं ने बुधवार सुबह से अन्न जल त्याग कर करवा चौथ का उपवास रखकर शिव पार्वती की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना की,शाम के समय महिलाओं ने सजधज कर समूह में इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करवा चौथ व्रत की कथा सुनी और पूजा की,शाम को चांद के दर्शन के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर पति का मुंह चलनी में देख कर उपवास पूरा किया वहीं कस्बे की कई सुहागिन महिलाओं ने मोबाइल फोन पर वीडियो कॉलिंग पर घर से बाहर पतियों के चेहरे का दीदार कर करवा चौथ का उपवास खोला पर्व को लेकर सुबह से ही महिलाओं ने बाजारों में पहुंचकर खरीदारी की, सभी सुहागिनों ने सुबह से व्रत रखने के बाद देर शाम को चंद्रमा नजर आने पर व्रत खोला और पति की लंबी उम्र की कामना की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *