क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

अपनी दादी पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी चढ़ा राजादेवरी पुलिस के हत्थे

Share this

* आरोपी द्वारा शराब पीने से मना करने पर नाराज होकर अपनी दादी के ऊपर किया गया था प्राणघातक हमला |

(बलोदबाजार ब्यूरो) दिनेश वाजपेई |  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.11.2020 को प्रार्थी सुदर्शन दीवान पिता जान सिंह उम्र 58 वर्ष साकिन छतवन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.11.2020 को शाम 6:30 बजे श्रीमती तुलसी बाई अपने घर के बाहर चबूतरा में बैठी थी। उसी समय उसका नाती आरोपी गिरीश दीवान आया जिसे तुलसी बाई शराब पीकर घूमते रहते हो काम धंधा कुछ करते नहीं हो कर समझाइश देने लगी। इसी बात से नाराज होकर गिरीश दीवान अश्लील गाली देकर जान से मारने की नियत से अपनी दादी तुलसी बाई को उठाकर जमीन पर पटक दिया और लात मुक्का से मारपीट किया, जिससे चोट आने से मूर्तजरर बेहोश हो गई |  की रिपोर्ट पर अपराध क्र.71/2020 धारा 294,506,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण ऐलसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष साहू के कुशल नेतृत्व में हमराह स्टाफ के दौरान विवेचना के प्रकरण के आरोपी गिरीश दीवान पिता नोहर सिंह दीवान उम्र 20 वर्ष साकिन छतवन को दिनांक 04.11.2020 पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 05.11.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया | उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष साहू, प्रआर अरविंद राय, आरक्षक महेंद्र कुमार साहू , भागीरथी डीडी, अश्वनी ध्रुव, राजकुमार खुटे का विशेष योगदान रहा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *