(पांडुका ब्यूरो) अभिषेक सिंह ठाकुर | दीनहीन गरीब जरूरतमंद बीमार को मदद पहुंचाना हमारा पुनीत कर्तव्य है और चाहे वह किसी भी समाज या वर्ग का हो बस खबर हम तक पहुंचना चाहिए यह कहना है क्षत्रिय समाज के दान वीरों का जो छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में विद्यमान हैं । एक मर्मस्पर्शी प्रसंग आया की प्रसिद्ध शारदा माता के धाम मैहर मध्य प्रदेश के रहने वाले गरीब विपिन सिंह एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का कार्य करते हैं आज दो बच्चों के साथ वे जीवनयापन कर रहे थे कि टीबी और निमोनिया की बीमारी ने आ घेरा इलाज में गरीब के सब कुछ बिक गया परंतु वे ठीक नहीं हुए अतः गंभीर हालत में नागपुर फिर वहां से वर्धा में भर्ती किया गया इतनी खबर वहां के समाजसेवी अधिवक्ता कल्पना सिंह को लगी उन्होंने आनन-फानन में अकेले स्वयं पहल कर सभी से मदद का अपील की ,नगद राशि भिजवाई फिर इसकी खबर क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर नवापारा राजिम को दी उन्होंने तत्काल समाज के दानवीरों को खबर की इनमें खास बात हमेशा यह रही है कि प्रतीक्षा ना करते हुए हर दानवीर तत्काल मदद करता है जिनमें छत्तीसगढ़ के मल्टीनेशनल कंपनी में स्टेट हेड अखिलेश सिंह ने ₹5100 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना ग्रुप की छत्तीसगढ़ स्टेट की अध्यक्ष श्रीमती नीतू अमित सिंह चौहान ₹5000 वीरेंद्र सिंह राजपूत राजपूत हीरो होंडा एजेंसी धवलपुर गरियाबंद ₹1050 तुलेश सिंह राजपूत कांट्रेक्टर एवं हार्डवेयर बिजनेसमैन धवलपुर ₹1000 संजय सिंह ठाकुर धवलपुर ₹1000 देवेंद्र सिंह कछवाहा कांकेर ₹1000, बेबी रिद्धिमा सिंह गरियाबंद ने अपनी पॉकेट मनी से बचाए ₹500 मास्टर आकाश सिंह ठाकुर नवापारा राजिम में अपनी पॉकेट मनी से बचाए ₹5000 में गंभीर रूप से बीमार विपिन सिंह के खाते में तत्काल कुल ₹15100 भिजवाए साथ ही सर्व समाज से यह अपील की गई है कि वास्तविक जरूरत मनचाहे विद्यार्थी सीनियर सिटीजन बीमार महिला या कोई अन्य हो मोबाइल नंबर 94215 19597 एवं 8827 549 674 पर तत्काल सूचित करें सूचना का प्रामाणिक होगी तो हर संभव मदद का बीड़ा सर्व क्षत्रिय समाज के दानवीर ने सर्व समाज के लिए उठाया है। फोटो अखिलेश सिंह ,नीतू अमित सिंह ,विरेंद्र सिंह राजपूत, तुलेश सिंह राजपूत ,संजय सिंह राजपूत ,देवेंद्र सिंह कछवाहा, आकाश सिंह ठाकुरl
दीनहीन गरीब जरूरतमंद बीमार को मदद पहुंचाना हमारा पुनीत कर्तव्य है – क्षत्रिय समाज
