(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा | जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नन्दनवार को पूर्व कलेक्टर चंदन कुमार ने बितें दिन सुकमा में पदभार ग्रहण कराते हूए शुभकामनाएं दी । इसके बाद नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार ने सप्ते के पहले समीक्षा बैठक में जिले के संपूर्ण विभागीय अधिकारियों से मिलते समीक्षा बैठक ली । जिसके बाद कलेक्टर ने जिले के पत्रकारों से मिलते अपना परिचय देते हुए सभी का परिचय लिया ।
जिले के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाएगा कार्य – कलेक्टर | अपने पहले बैठक में टीम भावना से कार्य करने पर दिया जोर देते हुए । जिले के नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीम-भावना से कार्य कर सुकमा जिले को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जाए। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र सहित बच्चों के जाति प्रमाण पत्र व आंगनबाड़ी आदि उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। समीक्षा के अन्तर्गत समस्याओं आदि के निराकरण पर जोर दिया जाए । कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने समीक्षा के दौरान बच्चों के जाति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र बनाने के निर्देश दिए ताकि बच्चें अनावश्यक रूप से परेशान न हो। इसके साथ ही जल-जीवन मिशन के संबंध में पूरी तैयारी रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री फ्लैगशीप योजना के अन्तर्गत दर्पण पोर्टल में डाटा एण्ट्री की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के संबंध में एंटीजन, ट्रूनाट व आरटीपीसीआर टेस्ट की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर नन्दनवार ने पूर्ण हो चुके भवनों को संबंधित विभागों को सौंपने के निर्देश दिए। कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, गौठान निर्माण, चारागाह विकास, घुरूवा संवर्धन, खाद उत्पादन, गोधन न्याय योजना |
जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नन्दनवार को पूर्व कलेक्टर चंदन कुमार ने पदभार ग्रहण कराते हूए शुभकामनाएं दी ।
