(गरियाबंद ब्यूरो) पुलस्त शर्मा | लगभग दो सालो से बिस्तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे जीवन दास का हाल चाल जानने क्षेत्रीय विधायक व जिले के किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन इलाज वाले बाबा के नाम से मशहूर युवा भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू एक बार फिर पीड़ित की मदद के लिए आगे आए और जीवन दास का हालचाल जानने छुरा ब्लाक के ग्राम बोईरगांव पहुंचे थे। आपको एक बार पुनः बता दे कि 2 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में जीवन दास को गंभीर चोटें आई थी जिसके बाद उनके सीने से लेकर पैर तक का हिस्सा पूरी तरीके से काम करना बंद कर दिया था तब से वे बिस्तर पर पड़े जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। आर्थिक स्थिति से कमजोर उनके माता-पिता ने अपने बेटे जीवनदास का इलाज कराने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन आर्थिक स्थिति के वजह से उनका ठीक से इलाज नहीं करा पाया। इस मामले को मीडिया के माध्यम से पता चलते ही सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह साहू पीड़ित व पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। श्री साहू ने पीड़ित जीवन दास के इलाज के लिए हर संभव मदद करने की बात कही उन्होंने मौके पर फोन से विशेषज्ञ डॉक्टरों से बात कर जीवन दास के बारे में बात किया और उपचार के बारे में विचार विमर्श किया और जल्द ही जीवन दास को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि साहू हमेशा से ही पीड़ित गरीब मजदूरों का इलाज के लिए सहयोग करते आ रहे हैं। ऐसे में जब रूप सिंह साहू पीड़ित जीवनदास के घर पहुंचा तो जीवन दास और उनके परिवार को एक उम्मीद की किरण फिर से दिखाई देने लगी। वही जीवन दास के चेहरे पर जीवन जीने की ललक साफ तौर पर देखने को मिला।
- ← पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़कर 30 नवंबर हुई
- नवागढ़ बस स्टैंड में पैदल चलना भी मुश्किल →