देश दुनिया वॉच

सोनू सूद ने पूरे गांव की लड़कियों को साइकिल देने का किया ऐलान, एक शख्स से यूं लिए मजे, रिप्लाई में मिला सबक का जवाब

Share this

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और हर मदद मागने वाले को रिप्लाई भी करते हैं. ऐसे में सोनू सूद से एक शख्स ने अजीब मांग रख दिया जिसका सोनू सूद ने भी दिलचस्प जवाब दिया है. सोनू सूद का ये ट्वीट अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोनू सूद को टैग करते हुए शख्स ने मांग की है कि वो उसको मालदीव पहुंचा दें. शख्स के इस मांग पर सोनू सूद ने भी जवाब देने में देरी नहीं की. सोनू सूद को टैग करते हुए यूजर ने लिखा: सर, मुझे मालदीव जाना है पहुंचा दो न. एक्टर ने इसके जवाब में लिखा, साइकिल पर जाओगे या रिक्शा पर भाई. सोनू सूद ने इस तरह शख्स की बोलती बंद कर दी. बता दें कि हाल ही में एक्टर से एक शख्स ने बच्ची की मदद करने को कहा था, जिसके बाद सोनू सूद ने उसको मदद का भरोसा दिलाया था.इसके साथ ही आपको बात दें कि सोनू सूद ने गांव की सभी लड़कियों को साइकिल देने का भी ऐलन किया है. संतोष चौनाम नाम की ट्वीटर यूजर ने लिखा, गाँव में 35 लड़कियाँ हैं जिन्हें पडऩे के लिए 8से 15द्मद्व जंगल के रास्ते जाना पड़ता है. सिर्फ़ कुछ के पास साइकल है. यह नक्सल प्रभावित रास्ता है. डर से इनके परिवार वाले उन्हें आगे पडऩे नहीं देंगे !अगर आप इन सब को साइकल दे पाएँ तो यह इनका भविष्य सुधार जाए.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *