तापस सन्याल/ भिलाई नगर : नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 अंतर्गत नवनिर्मित ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के समीप पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण इसे सुधारने के लिए निगम का अमला लगा हुआ है! 800 mm की डीआई मुख्य पाइप लाइन 66 एमएलडी से निकलकर शहर के विभिन्न टंकियों में पानी सप्लाई करती l
ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के पास हुए पाइपलाइन लीकेज का किया जा रहा है संधारण
