बीजापुर : देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार और प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टोरेट बीजापुर में अधिकारी और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए योगदान देने की शपथ ली। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य ने कलेक्टोरेट के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु योगदान निभाने की शपथ दिलायी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर एवं श्री ओंकारेश्वर सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली देश की एकता और अखंडता सहित सुरक्षा की शपथ

