एस एच अजहर /किरंदुल : किरंदुल में इस बार मिट्टी के दीए के साथ – साथ गोबर के दीए भी बाजार में मिलेंगे इससे दीपावली पर्व पर बाजार में कारोबार में तेजी आएगी बता दें कि गोबर से बनेंगे दिए मुख्य नगर पालिका किरंदुल के द्वारा स्वच्छता दीदियों को दी जा रही है आपको बता दें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार निकायों में गौधन योजना अंतर्गत प्राप्त गोबरों से दीपावली हेतु स्वच्छता दीदियों को दिये बनाने हेतु निर्देशन प्राप्त है और आज 31.10.2020 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद किरंदुल द्वारा मणि कंचन केंद्र में जा कर गोबर से निर्मित दियो का निरीक्षण कर स्वयं दीयों को रंग रोगन कर प्रोत्साहित किया गया ।अब तक निकाय में कुल 1000+ दीयों का निर्माण किया गया है जिनको साप्ताहिक बाजार में बेचा जाना है
किरंदुल दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीए के साथ साथ गोबर के दीए से जगमगाएगा
