राजशेखर नायर / नगरी : आदि शक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के अध्यक्ष ,मप्र/छःग शासन पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा आदिवासी समाज के संरक्षक श्री माधव सिंह ध्रुव का आकस्मिक निधन 22 अक्टूबर को हो गया । आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम गृह ग्राम सिरसिदा में रखा गया है। शोक श्रद्धांजलि हेतु शोकाकुल परिवार की ओर से स्वर्गीय ध्रुव के मृत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु शोक संदेश प्रेषित किए गए हैं। 1 अक्टूबर 1952 को जन्मे स्वर्गीय ध्रुव अविभाजित मध्यप्रदेश में 1977 में सिहावा विधान सभाक्षेत्र का विधायक निर्वाचित होकर संसदीय सचिव के रूप में सोंढुर बांध का नीव रखकर क्षेत्र के किसानों में आर्थिक रूप से समृद्धि लाने वाले विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं ।स्वर्गीय ध्रुव जी 1989 1993 एवं 1998 में लगातार विधायक चुनकर 1993 में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में पंचायत व जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्य किए हैं सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद स्व अजीत जोगी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आदिम जाति कल्याण मंत्री का दायित्व बखूबी निभाए हैं ।बेदाग छवि के स्वर्गीय ध्रुव को श्रद्धांजलि देने हेतु सिहावा क्षेत्र सहित धमतरी जिला एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से सामाजिक जन एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. माधव सिंह ध्रुव को याद कर दी जा रही है श्रद्धाजंली
