प्रांतीय वॉच

जिला कांग्रेस द्वारा किसान अधिकार दिवस का आयोजन, कांग्रेस सदैव किसानों का हितचिंतक रहा, मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें समस्त ब्लॉकों से कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित थे इंदिरा गांधी जी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अपने विवेक पूर्ण निर्णयों और साहसिक व्यक्तित्व से विश्व भर में अपनी ताकत का लोहा मनवा देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर रहे है उसी प्रकार देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जो सही मायनो में लौह पुरूष थे जिन्होंने देश की अलग-अलग रियासतों को एकसूत्र में बांधने का काम किया था इनके जयंती पर उन्हें याद कर सादर नमन करते हुए श्रद्धाजंली अर्पित किया तथा उसके पश्चात पुराने बस स्टैंड में किसान अधिकार दिवस के रूप में आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन कर केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में  बनाये गये किसान विरोधी तीन कानूनों के विरोध में कांग्रेस जनों ने सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा तथा छ.ग. के कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों के हित में लिये गये निर्णयों तथा योजनाओं के संबंध में वक्तत्व के माध्यम से आम जनता को जानकारी दी गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ में जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी बनाये गये तीनों कानून किसानों के लिए काला कानून करार देते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने कहा। सभा के दौरान 27 अक्टूबर को जिला कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य माहुरबंदपारा निवासी श्री जीवन सिंह वर्मा के दुखद निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने दो मिनट का मौन धारण कर शोकसंतृप्त परिवार के प्रति संवदेना भी प्रकट किया । कार्यक्रम मंें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष जनकनंदन कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, गिरवर साहू, हरनेक सिंह औजला, नरोत्तम पटौडी, आशीष दत्ता राय, जितेन्द्र सिह ठाकुर, तरेन्द्र भण्डारी, रमाशंकर दर्रो, सुनील गोस्वामी, नवली मिना मण्डावी, शिवभान सिंह, विक्रम भण्डारी, परदेशी निषाद, माण्डवी दीक्षित, कमला गुप्ता, महंत नरेटी, मकबूल खान, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी गोमती सलाम, सुनील बबला पाढ़ी, बिरेन्द्र सिंह ठाकुर, इंद्रजीत विश्वास, बद्री गावड़े, विश्राम गावड़े, इसहाक अहमद खान, भंजन राम यादव, पुरूषोत्तम पाटिल, बाबूलाल साहू, श्रवण यादव, प्रकाश साना, श्याम सिंह सर्फे, लतेल यादव, नंदलाल मण्डावी, जनपद अध्यक्ष बृजबती नेताम, देवली नुरूटी, संजूलता नेताम, ममता मरकाम, अजय रेणु, सोमेश सोनी, याश्मीन खान, योगेश राजपूत, किसन साहू, अजय सिंह ठाकुर, राघवेन्द्र राजपूत, के.डी. मिश्रा, कमोद हिरवानी, अजय सिल किशोर मरकाम, रवि कुंजाम, रोहन सिन्हा, तकेश्वर सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *