अक्कू रिजवी/ कांकेर: छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गोटे ने 01 नवंबर से राज्य के लगभग 16 हजार शिक्षाकर्मियों का पूर्ण संविलियन होने पर राज्य शासन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया । गोटे ने कहा है कि कांग्रेस ने दो वर्ष में संविलियन की बात जनघोषणा पत्र में की थी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपने घोषणा पत्र अनुरूप दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को राज्य स्थापना दिवस पर 01 नवंबर से संविलियन किया जायेेगा । साथ ही राज्य शासन से मांग भी किया है सहायक शिक्षक के वेतन बेंड में सुधार एवं एक ही पद पर 22 वर्षो से कार्यरत शिक्षको को कर्मोन्नति एवं पदोन्नति की मांग की है ताकि शिक्षकों भेद भाव न रहे ।
शिक्षाकर्मियों के पूर्ण संविलियन पर राज्य शासन का आभार व्यक्त : अशोक गोटे
