रायपुर वॉच

डॉ रमन ने रेणु जोगी का किया धन्यवाद, कहा- जनता कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन दिया, कांग्रेस को बताया सिर्फ घोषणा करने वाली सरकार

Share this

रायपुर। डॉ रमन सिंह ने मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर अहम सियासी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि इस सीट से कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। यह बातें उन्होंने शनिवार को रायपुर स्थित अपने आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि मरवाही में आम आदमी का जो भाव है वह कांग्रेस को हराने का है। दो दिन मैं वहां रहा यह मेरा अनुभव है। मैंने लोगों में जो जोश देखा तो लगा कि लोग भाजपा को जिताने का मन बना चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं रेणु जोगी, हमारे साथी धरमजीत जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गंभीर सिंह को समर्थन देने का फैसला लिया। वहां रेणु जोगी न्याय मांग रही है, सुबह से शाम तक घूमकर जनता के बीच जा रही हैं, न्याय इस इस बात के लिए जिस प्रकार अजीत जोगी को अपमानित किया गया, उनके पोस्टर जलाए गए। वो अपील कर रही हैं कि इस बार मरवाही की जनता कांग्रेस की जमानत जब्त कराए। इसका असर जनता पर पड़ेगा भाजपा की जीत तय है।पत्रकारों ने पूछा कि जनता कांग्रेस और भाजपा के बीच क्या यह पहले से तय हो चुका था और कांग्रेस के नेता बड़ी डील करने का आरोप भी लगा रहे हैं ? इस सवाल के जवाब में डॉ रमन ने कहा कि पहले से ही गांव-गांव में घूमकर रेणू जोगी जनता से मिल रहीं थीं। अजीत जोगी का अपमान हुआ तो वो बाहर आईं। वो अपने लिए वोट अपील नहीं कर रही थीं, उन्होंने कहा कांग्रेस को हराएं यह अपील बताती है उनके मन की व्यथा। कांग्रेस को डील ही डील दिखती है। खुद कांग्रेस शराब की डील कर रही है, रेत की डील कर रही है। अब सीमेंट के दाम 40 रुपए बढ़ गए हैं। मरवाही में शराब, कटोरी, साड़ी, कंबल बांटा जा रहा है। हमनें चुनाव आयोग के सामने बात रखी है कि मरवाही में सत्ता का उपयोग हो सकता है। हमने मांग की है कि पुलिस एसपी और कलेक्टर पर नजर रखें, प्रशासन का दुरुपयोग होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में हमारे कार्यकर्ता भी पूरी तरह से तैयार हैं, उसी अंदाज में जवाब देंगे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *