- बोलेरो चालक ने देखा तो उड़े होश
- दोपहर को जंगल से लौटने के दौरान भालू ने पहले एक ग्रामीण को मारा, दूसरे ने बचाने की कोशिश की तो उसकी भी ले ली जान, प्रशासनिक-पुलिस व वन अमला मौके पर
आफताब आलम/ बलरामपुर/बलरामपुर : रामानुजगंज जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ककना जंगल में खुंखार भालू ने शुक्रवार की दोपहर 2 ग्रामीणों को मार डाला। दोनों लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया। वहां से गुजर रहे बोलेरो चालक ने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही एसडीएम-तहसीलदार समेत वन अमला मौके पर पहुंचा और हो-हल्ला कर भालू को वहां से भगाया। पुलिस व वन अमले ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी लगी रही। बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम ककना निवासी 35 वर्षीय मोहरलाल व पहाड़पारा निवासी कमला राम 50 वर्ष शुक्रवार की सुबह गांव से लगे आरा-ककना मार्ग पर स्थित जंगल में लकड़ी लेने गए थे। दोनों दोपहर करीब 2.30 बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक भालू ने कमला राम पर हमला कर दिया। कमला राम जान बचाने की कोशिश करने लगा लेकिन भालू ने उसे मार डाला।