संजय महिलांग / नवागढ़ : ग्राम पंचायत तोरा के शासकीय भूमि को ग्राम बरबसपुर के सरपंच ने कुम्हारी कार्य करने के लिए सन 2007 में एक ही परिवार के छे सदस्यों को आवंटित कर दिया था प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्ताव क्रमांक 15 ग्राम पंचायत बरबसपुर में आवश्यक बैठक रखकर लगभग 4 एकड़ भूमि को धनुष राम, धनवा , रमेश,पिता कन्हैया मनहरण और दिलहरण पिता इतवारी को आवंटित कर दिए उत्तर दिशा में क्रिकेट मैदान दक्षिण में नाली के आसपास की जमीन तथा धनु के घर के पास लगा हुआ जमीन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है दिलचस्प बात यह है ग्राम पंचायत बैठक की कार्यवाही प्रस्ताव पजी में आवंटित जमीन का न तो रकबा और खसरा नंबर अंकित है पर ग्राम पंचायत में 2007 में प्रस्ताव दिया था उस प्रस्ताव के आधार में ही 13 साल बाद कुम्हार परिवार 2020 में आवंटित भूमि पर काबिज हो गए हैं वर्तमान पटवारी पटवारी रिकार्ड में आधा हिस्सा बरबसपुर की है और आधा हिस्सा ग्राम पंचायत तोरा का है जमीन पर कब्जा करने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण बंसी ध्रुव ,शिवकुमार साहू ,नरेश कुमार साहू ,रामचंद्र साहू ने बताया कि कुम्हारों के द्वारा तोरा के ग्रामीणों से खुलेआम गाली गलौज और कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है शासन-प्रशासन उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने के क्या कदम उठाता है ग्राम पंचायत बरबसपुर ने ग्राम पंचायत ओर से बिना पूछे अतिक्रमण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आने वाले समय में देखना होगा इसका परिणाम क्या होगा ग्राम पंचायत तोरा और बरबसपुर के पटवारी सोनी जी से बात करने पर बताया कि वर्तमान में आधार जमीन ग्रामपंचायत दौरा का और आधा जमीन ग्राम पंचायत बरबसपुर का पटवारी का दर्द दर्द हैं जिस पर शिकायत के आधार पर 3 नवंबर को जांच करने मौका पर जाऊंगा राम सागर साहू सरपंच ग्राम पंचायत बरबसपुर हमारे ग्राम पंचायत बरबसपुर का है पूरा वालों का नहीं वह लोग क्यों आपत्ति कर रहे हैं समझ में नहीं आता
तोरा के गोचर भूमि को बरबसपुर के कुम्हार को किया आवंटित
