प्रांतीय वॉच

वन अधिकार पट्टाधिकारियो को वर्ष में 200 दिन का रोजगार

Share this
सम्मैया पागे/ बीजापुर :  जिले में एफ आर ए  हितग्राहियों को आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए जानकारी संकलित की जा रही है। इस कार्य हेतु 30 अक्टूबर को सामुदायिक भवन आवापल्ली में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद क्षेत्र के सरपंच , सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित हुए। मुख्यकार्यपालन जनपद पंचायत एबी गौतम ने कहा कि कलेक्टर रितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में वनाधिकार पट्टाधारियों के आजीविका संवर्धन हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा मनीष सोनवानी ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायत के जनप्रतिनिधियों व जमीनी अमलो  को अवगत कराया कि से  महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत वनाधिकार पट्टाधरियो को हम एक वितीय वर्ष में एक वनाधिकार पट्टाधारी परिवार को कुल 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत एफआरए हितग्राहियो की भूमि में आजीविका संवर्धन के कार्य जैसे भूमि सुधार, डबरी निर्माण, कुआँ, गाय शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, के अलावा फलदार वृक्षारोपण आदि कार्य किये जा सकते है। उप वनमंडलाधिकारी सुनील राठौर ने बताया कि क्लस्टर तैयार कर हम  हितग्राहियो को आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़ सकते है। आप लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत हितग्राहियो से बात कर  सप्ताह में प्रकरण तैयार करें।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *