अक्कू रिजवी/ कांकेर । भाजपा के नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को आज कमल सदन कांकेर में लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी ने भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा । नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद सभी सांसद प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के निभाते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए भी कार्य करेंगे । भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने सभी नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सांसद के प्रतिनिधि के रूप में केंद्र की योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने के साथ साथ पार्टी की मजबूती के लिये भी काम करोगे ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने इन नियुक्तियों के लिए सांसद मोहन मण्डावी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जिला महामंत्री बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, पूर्व जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी, सभी सांसद प्रतिनिधि अजय मोटवानी, सितम्बर कावड़े, प्रकाश जोतवानी, ढाल सिंह सिन्हा, मुकेश संचेती, कुशल नेताम, नरोत्तम चौहान, धरम कोरचे, विजय पटेल, महावीर ठाकुर, सहदेव गोटा, नोहर उसेंडी , डॉ देवेंद्र साहू, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सांसद द्वारा नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को दिया गया नियुक्ति पत्र.
