अक्कू रिजवी/ कांकेर । राष्ट्रीय हिन्दू महा सभा छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एस.राठौड जी की अनुशंसा पर कांकेर जिला ईकाई की कार्यकारिणी के गठन हेतु जिला अध्यक्ष के पद पर श्री रमाशंकर श्रीवास्तव को मनोनीत किया है। राष्ट्रीय हिन्दू महासभा हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।राष्ट्र की एकता व अखण्डता व अस्मिता की रक्षार्थ सर्वस्व समर्पण का ध्येय राष्ट्रीय हिन्दू महासभा की रही हैं।
जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर श्री रमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि हम जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन करने जा रहे है। जिसके तहत जिले मे जिला उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव,कोषाध्यक्ष, मिडीया प्रभारी, आदि महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति कर विकासखंड स्तर पर भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव कोषाध्यक्ष, मिडीया प्रभारी, आदि नियुक्त कर कार्यकारिणी तैयार की जायेगी । राष्ट्रीय हिन्दु महासभा के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर जिले के लोगो ने श्री रमाशंकर श्रीवास्तव को बधाई प्रेषित किया है ।
राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष बनाये गये रमाशंकर श्रीवास्तव
