- क्या पोषण पुनर्वास केंद्र जिले से कुपोषण भगाने में होगी कारगर
अफताब आलम/ बलरामपुर | बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय प्रांगण में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र अपने हाल पे आँशु बहा रहा है जिले में जिस उद्देश्य से पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है उस उद्देश की पूर्ति पोषण पुनर्वास केंद्र में पदस्थ कर्मचारी जिला प्रशासन के नाक के नीचे खाना पूर्ति करने का काम शुरू कर दिए है | पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चो को पोषण आहार नही दिया जा रहा है ऐसे में कहा तक पोषण पुनर्वास केंद्र कुपोषण भगाने में कारगर साबितहो सकता है पोषण पुनर्वास केंद्र में जिले के जवाबदार अधिकारी की निगरानी नही होगी तो जिला मुख्यालय के पोषण पुनर्वास केंद्र सिर्फ नाम मात्र का दिखावा ही रह जायेगा जिले में कुपोषण भगाने की सारी कोशीसे जिला प्रशासन की नाकाम साबित होकर रह जाएंगी |