* पुलिस पार्टी पर क्षति पहुचाने के लिये लगाये जाने वाले आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा किया गया निष्क्रिय |
* 229 मुरकीनार कैम्प से आवापल्ली की ओर आर0ओ0पी0पर निकली थी पुलिस पार्टी |
(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | जिले के मुरकीनार से 229 बटालियन केरिपु बल 25 अक्टूबर 2020 को आरओपी पर आवापल्ली की ओर रवाना हुई वही पुलिस पार्टी आर,ओ,पी से वापसी के दौरान पुसगुड़ी के पास माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिए योजना बद्ध तरीके से जमीन के अंदर आईईडी प्लांट करने की योजना थी जो पुलिस पार्टी को देखकर बैग में रखे टिफिन बम को छोड़कर भाग खडे हुये। बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा मौके से बैग को सुरक्षित चेकिंग कर 04 किग्रा का 01 नग 02किग्रा के 2 नग टिफिन बम एंव 01 पाईप बम बरामद किया गया, साथ ही बैग से बिजली का तार, डेटोनेटर, बैटरी, स्वीच, 02 पिट्ठू व दैनिक उपयोग की सामग्री मिली,बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर माओवादियों की मनसूबों पर पुलिस पार्टी ने फेर दिया। पानी ।