प्रांतीय वॉच

रूपसिंग साहू ने क्षेत्रवासियों को दी विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Share this

मैनपुर ब्यूरो (पुलस्त शर्मा ) |  सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के रूपसिंग साहू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने आतंक अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी विजयदशमी शक्ति उपासना का उत्सव है नवरात्रि के 9 दिन जगदंबा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है भगवान राम के समय से यह दिन बुराई और अच्छाई की विजय का प्रतीक है श्री साहू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सत्य मर्यादा न्याय शांति परोपकार और लोक कल्याण हेतु समर्पित थे नैतिक मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रति मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है विजयदशमी का पर्व हमें आशा उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है दशहरा पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की हिम्मत और साहस देता है हमें विश्वास दिलाता है कि सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाइयां क्यों ना हो विजय सदा सत्य की होती है दशहरा दुर्गा पूजा और 9 दिन तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के समाप्ति का प्रतीक है यही वह दिन था जब भगवान श्री राम ने रावण को परास्त किया था वही मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत कर देवता और मनुष्य को उनके अत्याचार से मुक्ति दी थी या दिन रोशनी के त्योहार दीपावली की तैयारी की शुरुआत का भी प्रतीक है 9 दिनों के महा त्योहार नवरात्रि की समाप्ति के बाद दसवे दिन को दशहरा व दशमी के रूप में मनाया जाता है इस दिन देवी दुर्गा की मूर्तियां विसर्जित की जाती है माना जाता है कि आज के दिन ही भगवान राम ने रावण का संहार किया था इसलिए इस दिन को विजयदशमी के रूप में भी मनाया जाता है हिंदू पंचांग के मुताबिक अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है जो इस साल 25 अक्टूबर 2020 को है प्रत्येक 40 दिन लोग अपने सगे संबंधियों से मिलते हैं वहीं कई लोग आज के दिन होने वाले रावण दहन को देखने भी जाते हैं पर इस बार कोरोनावायरस के कारण लोगों को कई गाइडलाइंस का पालन करना है और घर पर ही त्यौहार का आनंद उठाना है।  रूपसिंग साहू ने आगे कहा कि आज पूरे विश्व के समक्ष कोरोना संकट की चुनौती है इस संकट पर विजय पाने के लिए हमें अखिलेश दैनिक जीवन में कोरोनावायरस से बचाओ की गाइडलाइन का स्वयं पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की जरूरत है मस्का लगाने फिजिकल डिस्टेंसिंग और साबुन या सेनीटाइजर से बार बार हाथ धोने जैसे उपायों से ही कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सकते हैं और इसी महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकेगी।पुनः आप सभी को विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है भगवान श्री राम के जीवन का प्रत्येक क्षण हम एक आदर्श जीवन जीने की सीख देता है यह उत्सव हमें याद दिलाता है कि जो लोग सत्य सदाचार और अच्छाई के रास्ते पर चलते हैं उनकी सदैव जीत होती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *