आइजवाल: मिजोरम सरकार ने एक बार फिर से सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला लिया गया. दरअसल राज्य सरकार ने 16 अक्टूबर से स्कूलों को खोला था. जिसके बाद कोरोना के दर्जनभर मामले सामने आ गए. कई छात्र वायरस की चपेट में आ गए. सभी का इलाज चल रहा है. छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सरकार हरकत में आई और एहतियातन एक बार फिर से सभी स्कूलों को 26 अक्टूबर से बंद रखने का फैसला किया. बता दें कि मिजोरम में अभी तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. बता दें कि मिजोरम में 8 माह के एक शिशु सहित 30 लोगों में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या 2300 पार हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आइजोल से 15 मामले सामने आए हैं, इसके बाद 8 मामले सेरछिप से, पांच मामले लुंगलेई से और दो मामले हंथियाल जिले से आए हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘नए मरीजों में आठ माह के शिशु सहित 9 बच्चे शामिल हैं. लुंगलेई में पाए गए पांचों मरीज सीमा सुरक्षा बल के जवान हैं.’ अधिकारी ने बताया कि 23 लोग स्थानीय संपर्क से संक्रमित हुए हैं जबकि सात व्यक्ति हाल ही में यात्रा कर लौटे हैं. राज्य में अब करीब 150 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमण से अब तक 2100 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
- ← संजय दत्त की फिल्म में होंगे बदलाव, कैंसर से जंग तो जीत ली लेकिन एक्शन सीन नहीं कर पाएंगे !
- बिहार चुनाव : खगड़िया पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बताया ‘ठगबंधन’ →