देश दुनिया वॉच

बिहार चुनाव : खगड़िया पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बताया ‘ठगबंधन’

Share this

खगड़िया ; छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बिहार में चुनाव-प्रचार कर रहे हैं. खगड़िया के बलदौर और भागलपुर के कहलगांव में आद उनकी चुनावी सभा है. सीएम भूपेश बघेल का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. सभा से पहले सीएम भूपेश ने खगड़िया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी और राज्य की जेडीयू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. खगड़िया, बिहार: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचार के रूप में चुनाव प्रचार करने बिहार पहुंच चुके हैं. शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने खगड़िया में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी और राज्य की जेडीयू सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने बीजेपी को दलालों, पूंजीपतियों की सरकार बताया. बघेल ने कहा कि इन्होंने कुछ बनाया नहीं, लेकिन बेचने का काम जरूर कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, इंडियन एयरलाइंस इन्होंने नहीं बनाई, लेकिन उसको बेच रहे हैं. नए किसान बिल पर सवाल उठाते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि जिन भूमिहीन किसानों को 70 के दशक में इंदिरा सरकार ने जमीन दी थी, मोदी सरकार की निगाहें उनकी जमीन पर है, कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग माध्यम से जमीन हड़प लेंगे, जो किसान अपने खेत के मालिक हैं वो इस नए बिल से मजदूर बन जाएंगे. सीएम भूपेश ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. बघेल ने कहा कि जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से वे देश की जनता को ठग रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी,लॉकडाउन के नाम से लोगों को ठग रहे हैं. बघेल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अकेले बिहार के 30 लाख लोग पैदल चलकर वापस आए. और फिर वही लोग वापस नौकरी करने के लिए जाने को मजबूर हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू का गठबंध ‘ठगबंधन’ है. अपने ही लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. बघेल ने कहा कि बीजेपी कहती है कि नीतीश कुमार उनके गठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के लोग चिराग पासवान से मिलकर जेडीयू के प्रत्याशियों को हराने में जुटे हुए हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *