- नाबालिग को बहला फुसला कर भगाकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
- आरोपी ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवपुरा की एक नाबालिक लड़की दो साल से लापता थी जिसे गंडई पुलिस ने बरामत करने मे सफलता हासिल की है और भागकर ले गए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडई पुलिस स्टॉप को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि बलराम रजक पिता पुसउ राम रजक उम्र 22 साल साकिन वार्ड क . 11 टिकरीपारा गंडई जो ग्राम देवपुरा थाना गंडई में किराये के मकान में रह रहे थे को घर से बरामद किया गया । पीडिता का कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बतायी कि आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिक होने जानते हुये भी शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया जिसके बाद भगाकर पुणे महाराष्ट्र ले जाकर शादी किया गया है के कथन के आधार पर व पीड़िता के डाक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 366 , 376 ( 2 ) ( ढ ) भादवि , 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया व आरोपी बलराम रजक पिता पुसउ राम रजक उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्र . 11 टिकरीपारा गंडई के खिलाप धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया ।