- जांच समिति ने एसडीएम को सौपा जांच प्रतिवेदन
- कलेक्टर करेंगे मामले का निराकरण
गंडई पंडरिया : गंडई नगर पंचायत मे महीने भर से चल रहे फर्जी डीजल बिल मामले की शुक्रवार को अंततः जांच हुई। चार सदस्यीय जांच समिति ने सुबह से ही नगर पंचायत कार्यालय मे उपस्थित हुये और इस मामले की जांच मे जुट गए इस मामले संलिप्त कार्यालय के कर्मचारी दयालु साहू से काफी पूछताछ कर दस्तावेज़ खंगालते रहे। जांच समिति ने मामले की पूरी जांच करने के बाद जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौप दिये है। एसडीएम ने भी प्रतिवेदन को कलेक्टर को सुपुर्द कर दिये है अब इस मामले का निराकरण कलेक्टर ही करेंगे। उल्लेखनीय है की नगर पंचायत कार्यालय मे कर्मचारी द्वारा फर्जी डीजल बिल का मामला प्रकाश मे आने के बाद माह भर से यह मामला गरम था समाचार पत्रो मे इस संबंध मे लगातार समाचार प्रकाशित होते रहे अंततः कलेक्टर के निर्देशानुसार मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई इसमे उपकोषालय से कुरैशी जनपद से गौतम सेन, वन विभाग एसडीओ एके मिश्रा, गंडई पशु चिकित्सक संदीप इंदुलकर शामिल थे जांच टिम मे सुबह से ही मामले की जांच को लेकर कार्यालय पँहुचे और दस्तावेज़ खँगालने लगे और कर्मचारी दयालु साहू से लंबी पूछताछ किए जांच टिम ने अपना जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौप दिये एसडीएम प्रतिवेदन को कार्यवाही के लिए कलेक्टर सुपुर्द कर दिये है अब देखना यह है की दोषी कर्मचारी के खिलाफ कलेक्टर क्या कार्यवाही करते है और जांच दल ने अपने प्रतिवेदन मे क्या उल्लेखित किया है।