प्रकाश नाग/ केशकाल : कोंडागांव जिला कलेक्टर कुमार मीणा के आदेशानुसार शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने केशकाल विकासखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी में ब्लॉक के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया साथ ही केशकाल ब्लॉक में संचालित मोहल्ला क्लासों का भी निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने केशकाल ब्लॉक में संचालित घर-घर ब्लैक बोर्ड योजना की भूरी भूरी सराहना भी किया। केशकाल विकासखंड के दौरे पर आए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने सर्वप्रथम केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम मस्सूकोकोड़ा, बहिगांव, बेडमा में चल रहे मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन क्लास का निरीक्षण किये जिसके पश्चात सिंघनपुर नयापारा निवासी दिव्यांग बालिका रिया मंडल से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रिया मंडल से पढ़ाई से संबंधित बातचीत की तथा दिव्यांग बालिका को शासन से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने की बात कही। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी सूरडोंगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षकों द्वारा की गई पहल घर-घर ब्लैक बोर्ड योजना की काफी सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कोंडागांव जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा तथा उन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शैक्षणिक संस्था से संबंधित हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि जो कि जिले में आपको रोना का प्रकोप थोड़ा कम हो रहा है इसलिए जब तक स्कूल नहीं खुलते तब तक जिले में अधिक से अधिक मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी तथा भविष्य में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही है ताकि कोरोना वायरस रूपी महामारी के प्रकोप से बच्चों की पढ़ाई पर किसी प्रकार का प्रभाव ना पड़े। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक महेंद्र पांडे, बीईओ सीएल मांडवी ,एबीईओ मनोज दुबे बीआरसी प्रकाश साहू , प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर , शिक्षक रजनीश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया केशकाल विकासखंड का दौरा, शिक्षकों द्वारा संचालित मोहल्ला क्लासों का लिया जायजा
