प्रांतीय वॉच

 निगम कर रहा मच्छर उन्मूलन, पहले दुर्गा पंडाल फिर रिहायशी क्षेत्र में फाॅगिंग, टेमीफांस का भी वितरण

Share this

तापस सन्याल/ रिसाली : बारिस के मौसम निकलते ही दिन ढलने के बाद पिछले दो दिनों से ठंडकता का एहसास होने लगा है। मच्छरों को अनुकूल वातावरण मिलने से पनपने लगे हैं। मच्छरों से होने वाली बीमारी से नागरिकों को बचाने आपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने क्षेत्र में मच्छर उन्मूलन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बिजेन्द्र परिहार ने बताया कि मच्छर उन्मूलन कार्य के तहत पहले फाॅगिंग कार्य किया जा रहा हैं। इसके बाद नाली व खुले स्थान पर ठहरे हुए पानी व कुलरों की जांच कर ट्रीटमेंट किया जा रहा हैं। गुरूवार को रिसाली निगम क्षेत्र के लगभग 20 दुर्गा पंडालों समेत आस पास के क्षेत्र को फाॅगिंग कर कीटनाशक धुआं छोड़ा गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख वार्ड के डबरी पारा, सतनामी मोहल्ला, मील पारा, ढोल चैक व नया पारा में फाॅगिंग किया गया।

4 हजार लीटर का छिड़काव
रिसाली निगम क्षेत्र में पाजिटिव की संख्या 500 से पार हो चुका है। गुरूवार की स्थिति में पाजिटिव आए मरीज के निवास स्थान को चिन्हित कर 200 मीटर के दायरे में सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल तैयार कर छिड़काव किया जा चुका है। इस कार्य में 2 ट्रेक्टर और 40 हैण्ड स्प्रे का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे स्थान जहां टेªक्टर नहीं पहुंचता वहां हैण्ड स्पे्र का उपयोग किया जा रहा है।

25 हजार घरों में टेमीफाॅस
नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के निर्देशन में निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चल रहा हैं। सफाई मित्र निचली बस्ती में ऐसे स्थान तक पहुंच रहे है जहां नाली जाम हैं। पानी निकासाी करने के बाद ट्रीटमेंट कर रहे हैं। कूलर में पानी को खाली कराया जा रहा हैं। अब तक अलग-अलग स्थानों में क्रमशः 300 व 450 लीटर आइल का छिड़काव किया जा चुका हैं। साथ ही टेमीफास दवा का वितरण भी किया जा रहा हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *