- ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के ग्रामीणो ने जताई नाराजगी, खाद्य विभाग से जल्द राशन कार्ड जारी करने किया मांग
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कोरोना संकट काल में शासन प्रशासन की मंशा अनुरूप पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड अविलंब बना कर दिए जाने की बात कहीं गई थी ताकि आर्थिक संकटों से गुजर रहे गरीब, मजदूर को खाद्यान्न के लिए भटकने की जरूरत मत पड़े लेकिन दुर्भाग्य कहा जाए जंगल पहाड़ में निवास करने वाले गरीब, मजदूर मूलनिवासी को आज भी खाद्यान्न की व्यवस्था राशन कार्ड के अभाव में महंगे दामों पर दुकानों से खरीदी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के जिम्मेदारों द्वारा चार महीना पूर्व 121 पात्र धारियों का राशन कार्ड बनाने के लिए संपूर्ण दस्तावेज तैयार करके जनपद पंचायत में जमा कर दिया गया जिसके बाद राशन कार्ड बनाने संपूर्ण दस्तावेज के साथ जिला खाद्य विभाग गरियाबंद को भेजा गया लेकिन दुर्भाग्य है खाद्य विभाग के गंभीर लापरवाही के चलते आज भी राशन कार्ड ग्राम पंचायत साहेबिनहिकछार को जारी नहीं किया गया। जिला खाद्य विभाग गरियाबंद में पात्र धारियों के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत ही धीमी गति से चल रही है जिसके कारण गरीब, मजदूर जंगल झाड़ी मे गांव में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को ऊंचे दाम से व्यापारियों के पास जाकर राशन सामग्री लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नवंबर 2019 में 15 हितग्राहियों का राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए दिए जाने के बाद भी उनके अधिकार को छीनने का काम खाद्य विभाग गरियाबंद ने किया है इसके अलावा 106 नया राशन कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत के द्वारा खाद्य विभाग गरियाबंद को संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण करके भेजा गया है उसमें से मात्र 14 नया राशन कार्ड बनाया गया है। मतलब साफ है 106 हितग्राहियों का राशन कार्ड नहीं मिल पाने के कारण जंगल पहाड़ी गांव में रहने वाले ग्रामीणों को भयंकर परेशानी उठाना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल सरकार के अभिनव पहल के धज्जियां खाद्य विभाग द्वारा उड़ाई जा रही है। इस संबंध में ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के सरपंच कैलाश नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 106 ग्रामीणों का राशन कार्ड अभी तक जारी खाद्य विभाग जिला गरियाबंद के द्वारा जारी नहीं किए जाने से बेहद परेशान है। खाद्य विभाग जिला गरियाबंद से तत्काल छूटे राशन कार्ड को निरीक्षण पश्चात बनाने की मांग साहेबिनकछार पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मुखियाओ ने किया है।
फोटो:- साहेबिनकछार के ग्रामीणो ने किया राशन कार्ड के लिये मांग।
टीप:- कृपया इस समाचार को आज ही लेवें। 22.10.2020

