प्रांतीय वॉच

कोरोना काल में भी शिक्षकों की मेहनत का असर दिख रहा है बच्चे फर्राटे से  पढ़ रहे हैं अंग्रेजी के पाठ

Share this
  • प्रारंभिक आकलन प्रारंभ

अक्कू रिजवी/ कांकेर : कोविड-19 के चलते पूरे देश भर में स्कूल में बंद है किंतु छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस कोविड काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए शिक्षकों को स्वैच्छिक रूप से पढ़ाई तूंहर द्वार के तहत मोहल्ला क्लास  व सीजी स्कूल डॉट इन  में  ऑनलाइन क्लास का अध्यापन प्रारंभ किया गया,  जिसका परिणाम यह हुआ कि  शिक्षक  ऑनलाइन क्लास व स्वैच्छिक मोहल्ला क्लास लेकर  अपनी  पढ़ाई प्रारंभ  की,  कांकेर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडे  व विकासखंड खंड कांकेर के खंड शिक्षा अधिकारी भुवन जैन  तथा संकुल केंद्र डुमाली  के संकुल समन्वयक हेमेंद्र साहसी के  मार्गदर्शन में  संकुल डुमाली की प्राथमिक शाला  सरंग पाल,माध्यमिक शाला सरंगपाल, माध्यमिक शाला भीरावाही, माध्यमिक शाला डुमाली प्राथमिक शाला गोतपुर मैं मोहल्ला क्लास का संचालन शिक्षकों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा अनुरूप किया जा रहा है जिसमें छात्रों की उपस्थिति लगभग 90% से ऊपर है वहीं अन्य शालाओं में ऑनलाइन क्लास का संचालन कक्षा शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार महा अक्टूबर से फरवरी के बीच में छात्रों का  बेसलाइन मिडलाइन व इंड लाइन आकलन लिया जाना है इसके लिए शिक्षक सभी छात्रों का पंजीयन सीजी school.in में कर चुके हैं तथा अब उनका आकलन ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से मोहल्ले मोहल्ले जाकर कर रहे हैं आकलन का परिणाम से शिक्षकों के  चेहरे में खुशियां नजर आ रही है जिसके तहत पहली के बच्चे हिंदी को अच्छे से पढ़ पा रहे हैं वही बड़े क्लास के बच्चे अंग्रेजी पाठकों को फर्राटे से पढ़ पा रहे हैं जिससे पलकों के मन में भी खुशियां हैं  प्राथमिक शाला छोटे-पारा डुमाली कि शिक्षिका श्रीमती कुसुम कुजुर श्रीमती भगवती ठाकुर श्रीमती दिव्या शर्मा, डुमाली बड़े पारा की शिक्षिका श्रीमती महाबती बागे, श्रीमती देविका कोमरे  प्राथमिक शाला गोतपुर में शिक्षिका श्रीमती  हेमेश्वरी साहू श्रीमती ज्योति रामटेके श्रीमती यमुना साहू  माध्यमिक शाला सरंगपाल में श्री गोविंदराम सार्वा श्रीमती पूर्णिमा जैन श्रीमती अनीता अटभैया  श्रीमती ममता ठाकुर द्वारा छात्रों का ऑफलाइन आकलन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया मोहल्ला क्लास ऑनलाईन क्लास का उत्साहवर्धन करने के लिए समय-समय पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर  अशोक अशोक टांडिया व   संकुल समन्वयक हेमेंद्र साहसी द्वारा मार्गदर्शन मानिटरिंग  की जाती रही*..!!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *