प्रांतीय वॉच

लखनपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी

Share this
जानिसार अख्तर / लखनपुर : वन परीक्षेत्र लखनपुर के कुन्नी सर्किल के ग्राम माजा में 30 किसानों का धान की फसल हाथियों को द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया ग्रामीण दहशत में रतजगा करने को मजबूर। वन परीक्षेत्र लखनपुर के अंतर्गत  कुन्नी सर्किल के ग्राम माझा ,तुंगा, राजकटेल, चोरया में दिन मंगलवार की मध्य रात्रि से सात हाथियों का दल उदयपुर वन परीक्षेत्र से होकर लखनपुर वन परिक्षेत्र में दिन मंगलवार सोमवार दो दिन तक स्वच्छंद विचरण करते हुए लगभग 30 शिक्षकों का धान का फसल क्षतिग्रस्त किया हुआ है जिनका नाम क्रमश  इस प्रकार है बाबुल चमरा सितम मुनरो परमानंद सीबल रामलाल रघुनाथ आलम सरवन सिंह बेचन राम नाथ धर्मपुरी सुखराम श्यामलाल जब तू राजेंद्र असलम फल चंद्र शुभ रणधीर सिंह आलम शाह मोहन सुमित इंद्र कुमार चमारिन नंबरो  कृष्णा सहित ग्रामीणों का धान का फसल बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त किया गया है । विगत 2 दिनों से जंगली सात हाथियों का दल ने यह पूरे गांव में पूरी रात तांडव करते हुए ग्रामवासी रतजगा करने को मजबूर वहीं वन विभाग के कर्मचारी पूरी रात सक्रिय रहे जिससे ग्रामीण  को सुरक्षित स्थानों में भी रखा गया।वन परीक्षेत्र लखनपुर के सर्किल कुन्नी के बीट प्रभारी रामविलास सिंह के द्वारा बताया गया कि हमारे वनरक्षक सहित तमाम वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा विगत 2 दिनों से सजग और सक्रिय रहे  और ग्रामीणों को सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने का प्रयास किया गया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा अपने वृद्ध एवं बच्चों को सुरक्षित स्थानों में ले जाकर पूरी रात रत जग करने को मजबूर तथा वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त भी है जिस तरह से हाथियों का है दिन प्रकोप चलते रहता है उसके बचाव के लिए अभी तक शासन प्रशासन किसी प्रकार का मुख्य एजेंडा पर नहीं पहुंचने से नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *