- सप्ताह भर में संक्रमित मरीजो की संख्या 50 से उपर पहुची
- शासकीय महाविद्यालय में 6 कर्मचारी और नगर पंचायत का एक कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित
रवि मुदिराज /राजनांदगांव : अंबागढ़ चौकी नगरीय निकाय क्षेत्र कोरोना का हाट स्पाट बन गया है। पिछले सप्ताह भर से हर दिन यंहा पर कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या वृद्धि होते जा रही है। इसके बाद भी अंबागढ़ चौकी ब्लाक मुख्यालय में संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रषास्रनिक उदासीनता एवं गाईडलाईन का पालन नही करने से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अंबागढ़ चौकी नगर के प्राय: हर वार्ड से प्रतिदिन संक्रमित मरीज मिल रहे है। अंबागढ़ चौकी ब्लाक मुख्यालय में पिछले पखवाडे भर से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजो मिल रहे है। चिंता का विश्य यह है कि संक्रमित मरीजो की संख्या घटने के स्थान पर हर दिन बढते क्रम है। जिससे पुरे अंबागढ़ चौकी नगर में हडकंप मचा हुआ है। इसके बाद भी संक्रमण के रोकथाम के लिए जवाबदेह प्रषासन के आला अधिकारी पुरी तरह उदासिन बने हुए है। यदि संक्रमण के रोकथाम के लिए जल्द ही कदम नही उठाया गया तो नगरवासियो को मुष्किलो का सामना करना पड सकता है। अंबागढ़ चौकी नगर के कोरेाना हाटस्पाट बनने के बाद भी लोग इस महामारी के रोकथाम के लिए केन्दइ्र व राज्य षासन द्वारा दिए गए दिषा निर्देर्षो का पालन नही कर रहे है। शासकीय लाल चक्रधर षाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 6 कर्मचारी कोरोना पाजिटीव पाए गए है। बताया जाता है कि षनिवार को यंहा पदस्थ एक सहायक प्राध्यापक कोरोना पाजिटीव पाया गया था। इसके बाद सोमवार को अंबागढ़ चौकी महाविद्यालय प्रषासन ने सुरक्षा के दृश्टिकोण से सभी कर्मचारियो का कोरोना टेस्ट कराया। बताया जता है की एंटींजन जांच में महाविद्यालय के आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना पाजिटीव मिले है। अंबागढ़ चौकी ब्लाक मुख्यालय में एक कार्यालय में एक साथ 6 कर्मचारियो के कोरोना सं्रकमित मिलने से महाविद्यालय में हडकंप मच गया है। क्योकि महाविद्यालय में प्रतिदिन सैकडो विद्यार्थी प्रवेष, तथा फीस जमा करने के लिए पहुचते है। यंहा पर यदि लापरवाही हुई तो सं्रकमण नगर ही नही पुरे क्षेत्र में फैल सकता है। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। इस कर्मचारी के परिवार के अन्य 4 सदस्य भी कोरोना पाजिटीव पाए गए है। चिंता की बात यह है कि नगर पंचायत में जो कर्मचारी पाजिटीव मिला है वह फील्ड और कार्यालय दोनो कार्य में सक्रिय रहता था। इसलिए सुरक्षा के दुश्टिकोण से यहां ज्यादा सावधानी बरतने की आवष्यकता है। नगर पंचायत के सीएमओ ने दोपहर सूचना जारी कर दो दिनो के लिए अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत कार्यालय बंद रहने की जानकारी दी है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजो का आकडा 50 से पार हो गया है। बीएमओ अंबागढ़ चौकी डॉ आर.आर.ध्रुवे ने बताया कि प्रतिदिन नगर में 5 से 10 संक्रमित मरीज मिल रहे है। अंबागढ़ चौकी नगर के दो षासकीय कार्यालयो में संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब पाजिटीव मरीजो की संख्या बढने की संभावना फिर से बढ गई है। इसके बाद भी अंबागढ़ चौकी नगर में कारोना संक्रमण के रोकथाम के लिए षासन द्वारा दिए गए गाईडलाईन का पालन नही हो रहा है। षासकीय कार्यालय, बैक, बाजार व व्यवसायिक प्रतिश्ठानो में लोग न तो सामजिक दूरी का पालन कर रहे है और न ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग कर रहे है।